नई दिल्ली। अमेरिका, चीन और ब्रिटेन अभी तक कोरोना महामारी का टीके का ट्रायल ही कर रहे हैं किसी ने कहा है कि जुलाई में टीका बना सकते हैं तो किसी ने सितंबर तो किसी ने इस साल के अंत तक वैक्सीन मार्केट में उतारने का ऐलान किया है। इन सब को पीछे छोड़ते हुए भारत के आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने वैक्सीन बनाने का ऐलान कर दिया है। ऐसा बताया जाता है कि भारत का वैक्सीन सबसे पहले मार्केट में आ जायेगा। आईसीएमआर और बायोटेक ने इस बारे में एक एग्रीमेंट भी कर लिया है। आईसीएमआर के इसी ऐलान से चीन भौचक्का है।
ध्यान रहे दुनियाभर में कोरोना की दवा खोजने के प्रयास जारी हैं। भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने भारत बायोटेक इंटरनैशनल (बीबीआईएल) से हाथ मिलाया है
एक टिप्पणी भेजें