श्रम वीर भारत न्यूज़ नेशनल न्यूज सीने में 10 घंटे तक फंसी रही गोली, बिल्ली का झपट्टा समझता रहा शख्स

 श्रम वीर भारत न्यूज़ नेशनल न्यूज

सीने में 10 घंटे तक फंसी रही गोली, बिल्ली का झपट्टा समझता रहा शख्स




श्रम वीर भारत न्यूज़ नेशनल न्यूज  सीने में 10 घंटे तक फंसी रही गोली, बिल्ली का झपट्टा समझता रहा शख्स

राजस्थान के जालौर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

राजस्थान के जालौर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बिजली विभाग के लाइनमैन के सीने में गोली फंस गई लेकिन उसने बिल्ली का झपट्टा समझते हुए नजरअंदाज किया. 7 घंटे बाद उसे पता चला कि सीने में गोली फंसी हुई है. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि लाइनमैन के पास अन्य तीन लाइनमैन सोए थे जिन्होंने ना तो कोई फायर सुना ना ही किसी भी प्रकार की आहट हुई. ऐसे में उनके बयान भी हैरान कर रहे हैं. दरअसल, घटना जालौर जिले के रानीवाड़ा की है. जहां रात को एक लाइनमैन हिंडौन सिटी निवासी नेमीचंद को गोली लग गई. यह गोली 10 घंटे तक लाइनमैन के शरीर में फंसी रही.




Post a Comment

और नया पुराने