*अगर आपके पास 86,400 रुपये हों , और कोई भी लुटेरा आपसे 10 रुपये छीनकर भाग जाए तो आप क्या करेंगे?*
*क्या आप उसके पीछे भागकर लुटे हुये 10 रुपये वापस पाने की कोशिश करेंगे ? या आप अपने बचे हुये 86390/- को हिफाज़त से लेकर अपने रास्ते पर चलते रहेंगे?*
*कक्षा के कमरे में बहुमत ने कहा कि हम 10 रुपये की तुच्छ राशि की अनदेखी करते हुए अपने बचे हुये पैसा सम्भालकर अपने रास्ते पर चलते रहेंगे।*
*शिक्षक ने कहा: "आप लोगों का सत्य और अवलोकन सही नहीं है। मैंने देखा है कि ज्यादातर लोग 10 रुपये वापस लेने की फ़िक्र में चोर का पीछा करते हैं और परिणाम के रूप में, उनके बचे हुए 86,390 रुपये भी हाथ से धो बैठते हैं।*
*शिक्षक को देखते हुए छात्र हैरान होकर पूछने लगे "सर, यह असंभव है, ऐसा कौन करता है?"*
*शिक्षक ने कहा! "ये 86,400 वास्तव में हमारे प्रतिदिन के सेकंड हैं।*
*10 सेकेण्ड की बात लेकर, या किसी भी 10 सेकेण्ड की नाराज़गी और गुस्से में हम बाकी के पूरे दिन को सोचने , कुढ़ने और जलने में गुज़ार देते हैं और हमारे बचे हुए 86,390 सेकंड भी नष्ट कर देते हैं।*
*चीज़ों को अनदेखा न करें। ऐसा न हो कि चन्द लम्हों का गुस्सा , नकारात्मकता आपसे आपके सारे दिन की ताज़गी और खूबसूरती छीनकर ले भागे ।*
*_समय रहते सचेत हो जाईये!_*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🙏🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें