श्रम वीर भारत ब्रेकिंग
*दो एम्बुलेंस में पकड़ी गई शराब*
जबलपुर,श्रम वीर भारत कोरोना वायरस के संकट के चलते शौकीनों के जो हाल हैं वह धर्मवीर भारतपहले छाप चुका है। अब शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए तस्कर लोगों ने नया तरीका अपना लिया है। आज जबलपुर पुलिस ने तिलवारा थाना क्षेत्र में दो एम्बुलेंस की जब जांच की तो उसमें शराब पड़ी थी। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि एक एम्बुलेंस के्रशर बस्ती से पकड़ी गई है दूसरी रामनगरा से पकड़ी गई। इनमें दो बोरी शराब मिली है। जिसमें एक आरेापी भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है जबकि जय कुशवाहा पकड़ा गया है उससे पूरी जानकारी इक_ी की जा रही है कि इस व्यापार में कौन कौन लगे हैं। पुलिस तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें