जबलपुर। शहर की गलियों में फेरी लगाकर कालीन और चादरें बेचने वालों पर अक्सर कोई ध्यान नहीं देता परंतु जबलपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि बांग्लादेश के डकैत इसी तरह शहर की रेकी करते थे। कालीन और चादरें बेचने के नाम पर उन्होंने पूरे शहर में सर्वे किया और फिर डकैती डाली। इस तरह की वारदात उन्होंने केवल जबलपुर शहर में नहीं की बल्कि मध्य प्रदेश सहित भारत के कई शहरों में की है। बांग्लादेशी डकैतों का एक गिरोह केरल पुलिस की गिरफ्त में है। *बाग्लादेशी शरणार्थि*

एक टिप्पणी भेजें